BPSC Bihar District Statistical Officer Vacancy Apply 2025: अगर आप भी बिहार मे जिला सांख्यिकी पदाधिकारी / सहायक निदेशक के पद पर सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हें तो आप इसमें आवेदन कर के अपने सपनो को साकार सकते इस में आप को प्रतिमाह ₹ 53,100 से लेकर ₹ 1,67,800 ( लेवल -9 ) एंव सरकार द्धारा समय – समय पर दिए जाने वाले अन्य भत्ते का भी लाभ मिलता है आपके लिए अच्छी खबर है कि, बिहार लोक सेवा आयोग द्धारा BPSC Bihar District Statistical Officer Vacancy का आवेदन शुरू कर दिया गया है जिसकी पूरी सूचना व जानकारी आपको इस लेख मे प्राप्त हो जाएगी इच्छुक अभ्यर्थियों को बता दें कि, BPSC Bihar District Statistical Officer Vacancy नोटिस 2025 के तहत जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के रिक्त कुल 47 पदों पर भर्तियां की जाएगी जिसके लिए आवेदन शुरू करदी गई हें इसका अंतिम तारीख 24 जून, 2025 रखा गया हें और दोस्तों इस लेख के अन्तिम टैब मे आपको महत्वपूर्ण लिंक प्रदान किया जाएगा ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ समय से प्राप्त कर सकें

रकारी नौकरी का सपना देखने वाले सभी क्षात्र आवेदक को इस आर्टिकल मे हार्दिक स्वागत करता हूँ क्षत्रो BPSC द्धारा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के पद पर भर्ती हेतु भर्ती की आवेदन शुरू करदी गई हें जिसमे आप भी आवेदन करके नौकरी प्राप्त कर सकते हें
Overview: बिहार जिला सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2025?
Description | Date |
ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया को शुरु | 03 जून, 2025 |
ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि | 24 जून, 2025 |
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे | यहाँ क्लिक करे |
Category Wise Vacancy Details of BPSC Bihar District Statistical Officer Vacancy 2025?
Category | Vacancies |
UR | 19 |
EWS | 05 |
SC | 07 |
ST | 00 |
EBC | 09 |
BC | 06 |
Women BC Category | 01 |
Total Vacancies | 47 पद |
Application Fee – बीपीएससी बिहार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भर्ती?
आवेदक का वर्ग | आवेदन शुल्क |
अनारक्षित वर्ग | ₹ 600 रुपय |
बिहार अनुसूचित जाति व जनजाति | ₹ 150 रुपय |
बिहार राज्य के स्थायी निवासी सभी ( आरक्षित व अनारक्षित ) महिला | ₹ 150 रुपय |
40% से अधिक दिव्यांगता धारण | ₹ 150 रुपय |
अन्य सभी आवेदको के लिए | ₹ 600 रुपय |
Salary Details of BPSC Bihar District Statistical Officer Vacancy 2025?
इस भर्ती के तहत चयनित किए जाने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को ₹ 53,100 से लेकर ₹ 1,67,800 ( लेवल -9 ) एंव सरकार द्धारा समय – समय पर दिए जाने वाले अन्य भत्ते दिए जायेगें।
Age Limit Details of BPSC Bihar District Statistical Officer Vacancy 2025?
इसमें आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी जानकारी आयु सीमा को लेकर इस प्रकार हें
आयु सीमा
- आवेदको की आयु 1 अगस्त, 2025 के दिन कम से कम 21 साल होनी चाहिए।
- अधिकतम आयु
- अनारक्षित ( पुरुष ) – 37 साल
- पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा पर्ग ( पुरुष व महिला ) – 40 साल
- अनारक्षित ( महिला ) – 40 साल
- अनुसूचित जाति / जनजाति ( महिला व पुरुष ) – 42 साल
- सभी आवेदको को ऊपर बताए गए आयु सीमा संबंधी पात्रताओं को पूरा करना होगा तभी आप इस भर्ती मे आवेदन करके नौकरी प्राप्त कर सकते है।
Education Qualification For BPSC Bihar District Statistical Officer?
आज हम आप सभी अभियार्थी को बताने वाला हु इसमें आवेदन करने के लिए शेक्षणिक योगता किया होने चाहिए सभी आवेदक जो कि, बीपीएससी बिहार डिस्ट्रीक्ट स्टैस्टिसटिकल ऑफिसर वैकेंसी मे आवेदन करना चाहते है उन्हें अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता को पूरा करना होगा जिसके तहत प्रत्येक आवेदक व उम्मीदवार ने, मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सांख्यिकी या गणित या अर्थशास्त्र मे स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त किया हो तभी आपे इस भर्ती मे आवेदन करके नौकरी प्राप्त कर सकते है।
Docoments For BPSC Bihar District Statistical Officer?
उन सभी उम्मीदवार जो कि, बीपीएससी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी / सहायक निदेशक भर्ती 2025 मे आवेदन करना चाहते है उन्हें डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन के लिए कुछ दस्तावेजों को पहले से तैयार करके रखना होगा जिसकी पूरी जानकारी सूचीवार मांगे जाने वाल् प्रत्येक दस्तावेज की जानकारी आप इसके (Official Advertisement) से प्राप्त कर सकते है और भर्ती मे आवेदन की तैयारी कर सकते है।
सिलेक्शन प्रोसेस BPSC Bihar District Statistical Officer Vacancy 2025 ?
इस भर्ती में जो भी आवेदन करना चाहते है उन्हें कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की मदद से चयन प्रक्रिया / सेलेक्शन प्रोसेस के बारे मे बताये गई हें जो की इस प्रकार हें
- प्रारम्भिक परीक्षा,
- मुख्य परीक्षा और
- साक्षात्कार आदि।
आवेदन कैसे करें – BPSC Bihar District Statistical Officer Vacancy 2025?
- दोस्तों अगर आप भी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के पद पर नौकरी पाने हेतु आवेदन करना चाहते है तो ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हें जिसका पूरा प्रोसेस बताया हु आप को कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार हैं –
- Step 1
- BPSC Bihar District Statistical Officer Vacancy 2025 मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सब से पहले बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा –
- होम – पेज पर आने के बाद आपको लॉगिन आप्शन के नीचे ही New User Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा
- आप सभी अभ्यर्थियों को न्यू यूजर रजिस्ट्रैशन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा और
- लास्ट मे आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको लॉगिन डिटेल्स मिल जाएगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा
- Step 2 – Login करने के बाद आप को अप्लाई करना हें- BPSC Bihar District Statistical Officer Vacancy 2025
- जो भी अभियार्थी , BPSC Bihar District Statistical Officer Vacancy मे आवेदन करना चाहते है उनके द्धारा वन टाईम रजिस्ट्रैशन करने के बाद आपको पोर्टल मे लॉगिन करना होगा जिसके लिए आपको वापस लॉगिन पेज पर आना होगा
लॉगिन सेक्शन मे आपको लॉगिन डिटेल्स को दर्ज करके पोर्टल मे लॉगिन करना होगा,
पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको सावधानीपूर्वक भरना होगा, मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा और अन्त मे, ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको एप्लीकेशन स्लीप मिल जाएगा जिसे आपको प्रिंट ले कर सुरक्षित रखना हें
महत्वपूर्ण लिंक्स:
Apply Online | click here |
Download Official Advertisement | click here |
Official Website | click here |
More information | click here |

https://onlinebiharknowledge.com/Md Imdad is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Government Yojana, and providing job-related news. He is currently a Deled { Diploma in Elementary Education } Final Student. With 2 years of experience in writing and graphic design, Md Imdad focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers.In his free time, he enjoys traveling, reading, and Writing, The purpose of writing content is to keep providing job related updates to needy people