Bihar Bijli Smart Meter Recharge Process 2025 – अब घर बैठे करे बिजली स्मार्ट मीटर का रिचार्ज ऑनलाइन

Bihar Bijli Smart Meter Recharge:-

बिहार वासियों अगर आपके घर में बिजली का स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा हुआ है और आप बिजली स्मार्ट मीटर मोबाइल से रिचार्ज करना चाहते हें तो आप बिलकुल आसानी से 5 मिनट के अन्दर कर सकते हें जैसे सिम का रिचार्ज होता हें वैसे ही आप अपना स्मार्ट मीटर का रिचार्ज कर सकते हें

Bihar Bijli Smart Meter Recharge Process 2025

Bihar Bijli Smart Meter Recharge:– इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप स्मार्ट मीटर को बिना लाइन में लगे घर बैठे रिचार्ज किया जाता हें आप पूरी तरह मोबाइल से ही रिचार्ज कर सकते हैं।

Bihar Bijli Smart Meter Recharge 2025: Overviews

योजना का नामबिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज
संबंधित विभागNBPDCL / SBPDCL (Bihar State)
रिचार्ज का तरीकामोबाइल ऐप / वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन
जरूरी दस्तावेजConsumer Number, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
पेमेंट मोडUPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://nbpdcl.co.in

बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज किया हें?

स्मार्ट मीटर (Smart Meter) एक प्रकार का प्रीपेड डिजिटल बिजली मीटर है जो की भारत में हाल ही लागु हुआ हें और अब कई राज्यों में लागू किया जा चूका है। इसमें यूजर को पहले रिचार्ज करना होता है और फिर उतनी यूनिट की बिजली मिलती है, ठीक वैसे ही जैसे मोबाइल रिचार्ज में होता है वैसे ही प्रोसेस हें

Bihar Bijli Smart Meter Recharge Benefits

  • ·बिल भरने की टेंशन खत्म
  • ·कोई लेट फीस नहीं
  • ·बिजली कटने की सूचना पहले ही मिल जाती है
  • ·ट्रांसपेरेंट और स्मार्ट उपभोग
How To Recharge Electric Smart Meter by Portal – बिहार समार्ट मीटर की रिचार्ज कैसे करें
  • दोस्तों अगर आपके पास लैपटॉप या मोबाइल ब्राउज़र है और आप बिना किसी ऐप के सीधे वेबसाइट से बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो जरुर कर हम पूरी जानकारी प्रदान किया हूँ:
  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र को खोलें। उसके बाद आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • वेबसाइट पर पहुँचने के बाद आपको “Consumer Login” का आप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें और फिर अपनी Consumer Number और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे भरकर लॉगिन करना होगा
  • लॉगिन करने के बाद आपकी मीटर डिटेल्स स्क्रीन पर दिखने लगेंगी, जैसे वर्तमान बैलेंस, नाम, यूनिट आदि। अब आप जितनी राशि का रिचार्ज करना चाहते हैं, वह राशी दर्ज करें। पेमेंट का आप्शन चुनें जैसे कि UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग और पेमेंट करें।
  • पेमेंट सफल होते ही एक रसीद दिखाई देगी, जिसे आप डाउनलोड या स्क्रीनशॉट के रूप में सुरक्षित रख सकते हैं। कुछ ही मिनटों में बैलेंस आपके स्मार्ट मीटर में अपडेट हो जाएगा।
How to Recharge Electric Smart Meter For Mobile App: मोबाइल ऐप से बिजली स्मार्ट मीटर कैसे रिचार्ज करें?–
  • अदोस्तों अगर आप अपने स्मार्टफोन से बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करना चाहते हैं, तो उसके लिए बिहार बिजली विभाग की आधिकारिक ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के Google Play Store को खोलें और सर्च करें – “Bihar Bijli Smart Meter”।
  • अब इस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें। ऐप ओपन करने के बाद लॉगिन करने के लिए Consumer Number और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें। मोबाइल पर OTP आएगा, जिसे भरकर आप ऐप में लॉगिन कर सकते हैं।
  • लॉगिन होने के बाद होमपेज पर आपको “Recharge” या “Pay Bill” का आप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें और फिर जितनी राशि का रिचार्ज करना है, वह राशी दर्ज करें। पेमेंट आप्शन – जैसे UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग – और पेमेंट करें।
  • रिचार्ज सफल होते ही स्क्रीन पर आपको एक डिजिटल रसीद दिखेगी। आप चाहें तो इसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या PDF सेव कर सकते हैं। कुछ ही मिनटों में रिचार्ज का बैलेंस आपके स्मार्ट मीटर में दिखने लगेगा।
किन प्लेटफॉर्म्स से कर सकते हैं रिचार्ज?

स्मार्ट मीटर का रिचार्ज आप निम्न पोर्टल्स और ऐप्स से कर सकते हैं:

  • ·NBPDCL / SBPDCL Official Smart Meter App
  • ·Paytm / PhonePe / Google Pay
  • ·बिहार बिजली स्मार्ट मीटर पोर्टल
रिचार्ज के लिए आवश्यकता पर्ने वाली चीजें
महत्वपूर्ण लिंक: Bihar Bijli Smart Meter Recharge
LinkClick Here
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here
ऐप डाउनलोड करेंClick Here
More Information Click Here

अगर आपको स्मार्ट मीटर रिचार्ज करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी आती हें तो आप निम्न हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:

  1. ·NBPDCL Toll-Free: 1912
  2. ·Customer Care: 0612-2504036

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top