साथियों अगर आप भी इंटरमीडिएट (12th) कर लिए हैं और बिहार पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी निकाल कर सामने आ चुकी है अभी-अभी बिहार पुलिस के तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है जिसके अंदर बताया गया है की बिहार पुलिस विभाग में चालक सिपाही के पदों पर 4361 पदों के साथ भर्ती आ चुकी है!

Bihar police Driver Bharti 2025 – Overview
Name of the Board | Central Selection Board of Constable (CSBC) |
Post Name | Bihar Police Driver Bharti 2025 |
Article Type | Live Update/ Latest Job |
Article Name | Constable Driver |
Salary Structure | ₹ 21,700 To ₹ 69,100 Per Months |
Application Fee | SC/ST/ Female (bihar): ₹180/- अन्य सभी: ₹675/- |
Total Post | 4361 Post |
Apply Mode | Online |
Apply Start Date | 21st July, 2025 |
Apply Last Date | 20th August, 2025 |
Official Website | www.csbc.bih.nic.in |
Job Location | Bihar |
बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से प्रस्ताव जारी: Bihar Police Driver Bharti 2025
दोस्तों अगर आप सोच रहे की हमारे बदन प पुलिस की वर्दी रहे और आप गाड़ी भी चला लेते हें तो आप के लिए बड़ी खुशखबरी है बिहार पुलिस में चालक सिपाही के लिए 4361 पदों पर बहाली की प्रकिर्या को शरू कर दी गई हें पुलिस मुख्यालय ने बहाली से संबंधित प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दी है माना जा रहा है कि जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया को भी शुरू करेगी, इसके उपर गृह विभाग के तरफ से इसकी अधियाचना जल्द केंद्रीय चयन पार्षद को भेजी जाएगी! इस लेख में आप शरू से अंत तक बने रहे आप को पूरी जानकरी पर्दान की जायेगी,
Important Dates of Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025?
Events | Dates |
Publication of Official Notification | 17th July, 2025 |
Online Application Starts From | 21st July, 2025 |
Last Date of Online Application | 20th August, 2025 |
Admit Card Will Release On | Announced Soon |
Date of Exam | Announced Soon |
More information | Click here |
Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025? Bihar Police Driver Vacancy 2025 Benefits
बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती का लाभ उन उम्मीदवारों को मिलता है जो पुलिस विभाग में ड्राइवर के पद पर गारी चलाना चाहते हैं। यह भर्ती न केवल उम्मीदवारों को एक स्थिर और सम्मानजनक नौकरी प्रदान करती है, बल्कि विभिन्न अन्य फायदों के साथ उनके करियर को भी उन्नति प्रदान करती है। यहां बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती के कुछ मुख्य लाभ बबताई गई हें,
- सरकारी नौकरी की स्थिरता
- उचित वेतनमान और भत्ते
- पेंशन और अन्य रिटायरमेंट लाभ
- सामाजिक प्रतिष्ठा और सम्मान
- अवकाश और मेडिकल सुविधा
- बीमा सुविधा
- पदोन्नति के अवसर
- प्रशिक्षण और कौशल विकास
- सामाजिक सुरक्षा
उपर बताई गई ये सभी लाभों के चलते, बिहार पुलिस चालक सिपाही की भर्ती एक आकर्षक अवसर है, जो न केवल नौकरी की स्थिरता और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है, बल्कि व्यक्ति को सामाजिक सम्मान और आत्म-संतुष्टि भी देता है। और अधिक जानकारी के लिए लेख के अंत तक बने रहे
Vacancy Details of Bihar Police Constable Driver Notification:
वर्ग का नाम | कुल रिक्त पदों की संख्या |
गैर आरक्षित / सामान्य वर्ग | 1,772 |
आर्थिक रुप कमजोर वर्ग | 436 |
अनुसूचित जाति | 632 |
अनुसूचित जनजाति | 34 |
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग | 757 |
पिछड़े वर्गो की महिलायें | 248 |
पिछड़ा वर्ग ( 09 ट्रांसजेन्डर सहित ) | 492 |
रिक्त कुल पद | 4,361 |
Important Docoments – Bihar Police Driver Vacancy 2025 Important Documents
- आधार कार्ड
- इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- फोटो
- हस्ताक्षर
Bihar Police Driver Vacancy 2025 Eligibility: बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती के लिए योग्यता
बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती के लिए योग्यताएँ कुछ इस प्रकार है:-
मुख्य योग्यताएँ:
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का इंटरमीडिएट (12th Pass) पास) या समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक होता है। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licience) होना चाहिए, खासकर चार पहिया वाहन चलाने के लिए।
आयु सीमा: Age Limit
साथियों आपको बता दें कि ये जो हम आपको आयु सीमा की जानकारी दे रहे हैं वो ऑफिसियल नोटिस की आधार पे नहीं हो सकती है ऑफिशयल नोटिस जब जारी हो तो उसमें अंतर देखने को मिल सकता है ये जानकारी पुरानी नोटिस के अनुसार बताया जा रहा है
- समान्य (अनारक्षित) कोटि के महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए
- पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग या कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए
- पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के महिला और पुरुष दोनों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए
Driving Licience: उम्मीदवार के पास एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, ड्राइविंग लाइसेंस आपके पास LMV(Light Motor Vehicle) और HMV(Heavy Motor Vehicle) दोनों में से कोई एक होना अनिवार्य है, ध्यान रहे कि अगर आपके पास LMV लाइसेंस है तो एक साल पुराना होना चाहिए
- अनारक्षित (समान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 165 सेंटीमीटर हाईट चाहिए होती है
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 160 सेंटीमीटर
- भारतीय मूल के गोरखा (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस-1 गोरखा बटालियन में) के लिए न्यूनतम 160 सेंटीमीटर
- अनुसुचित जाती और जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 160 सेंटीमीटर हाईट चाहिए होती है
- सभी वर्गों के महिला उम्मीदवारों के लिए 155 सेंटीमीटर हाईट चाहिए होती है!
सीना सिर्फ पुरूषों के लिए:
- अनारक्षित एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और सीना फुला कर 86 सेंटीमीटर होना चाहिए
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और सीना फुलकर 86 सेंटीमीटर
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए बिना फुल फुल 79 सेंटीमीटर और सीना फुला कर 84 सेंटीमीटर
- भारतीय मूल गोरखा के लिए बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर और सीना फुला कर 84 सेंटीमीटर!
Bihar Police Driver Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया: Bihar Police Driver Vacancy 2025 Online Apply
अगर आप बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित चरणों का पालन जरुर करें:
- 1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- सबसे पहले, बिहार पुलिस के केन्द्रीय चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसका लिंक है: www.csbc.bih.nic.in
- 2. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
Apply Online” लिंक पर क्लिक करें और आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का विकल्प मिलेगा।
सबसे पहले, उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी
जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर को भरें - 3.आवेदन पत्र भरें
रजिस्ट्रेशन के बाद, आपको आवेदन पत्र भरने के लिए लॉगिन करना होगा।
यहां पर आपको शैक्षणिक योग्यता, ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी, शारीरिक मापदंड आदि से संबंधित जानकारी भरनी होगी। - 4. दस्तावेज़ अपलोड करें
आवेदन पत्र के साथ अपने आवश्यक दस्तावेज़ों की स्कैन की हुई प्रतिलिपि अपलोड करें। इसमें निम्नलिखित दस्तावेज़ शामिल हो सकते हैं:
12वीं पास सर्टिफिकेट
ड्राइविंग लाइसेंस
आधार कार्ड/पहचान पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
हस्ताक्षर की स्कैन की हुई प्रति - 5. आवेदन शुल्क जमा करें
आवेदन करने के बाद, उम्मीदवार को ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
सभी जानकारी भरने और शुल्क जमा करने के बाद, आवेदन पत्र की अंतिम पुष्टि करें।
आवेदन की पुष्टि हो जाने के बाद, आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
लेख के अन्तिम चरण मे आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
नियुक्ति की प्रक्रिया: Bihar Driver Police Selection Process 2025
नियुक्ति की प्रक्रिया क्या रहने वाली है आप बिहार पुलिस विभाग में चालक सिपाही के पदों पर बहाल हो सके,आपको बता दें कि इस बिहार पुलिस चालक सिपाही के भर्ती के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया कूल 3 चरणों में पूरा किया जाता है

चरण 1:
लिखित परीक्षा: सबसे पहले उम्मीदवार को बिहार पुलिस परीक्षा की तरह ही लिखित परीक्षा पास करनी होती है, इसमें आपको 2 घंटे की परीक्षा होती है जो कि OMR शीट पर भरने के लिए Objective Question जो कि 100 नंबर का 100 प्रश्न पुछे जाते हैं और कोई भी नेगेटिव मार्क नहीं कटते है
चरण 2:
फिजिकल टेस्ट: फिजिकल टेस्ट में आप यदि पुरुष है तो आपको 1600 मीटर की दौड़ सिर्फ 7 मिनट में पूरा करना होता है और यदि आप महिला है तो आपको 1 किलोमीटर का दौड़ सिर्फ 7 मिनट में करना होता है
उंची कूद:
सभी वर्गों के पुरुषों के लिए 3 फीट 6 ईंच और सभी वर्गों के महिलाओं के लिए 2 फीट 6 ईंच लगाना होता है
लंबी कूद:
सभी कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम 10 फीट और सभी वर्गों के महिलाओं के लिए न्यूनतम 7 फीट करना होता है
गोला फेंक:
सभी वर्गों के पुरुषों के लिए 16 पाउंड का गोला 14 फीट और महिलाओं के लिए 12 पाउंड का 8 फीट फेंकना होता है
चरण 3:
ड्राइविंग टेस्ट: उम्मीदवार की गाड़ी चलाने की क्षमता की जांच की जाती है। इस टेस्ट में उम्मीदवार को वाहन चलाने, पार्किंग और अन्य ड्राइविंग स्किल्स को दिखाना होता है।
अंतिम मेधासूचि: दोस्तों उपर दिए गए सारे स्टेप्स को पास कर लेने के बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट में आपका नाम जुड़ता है और उसके बाद आपका मेडिकल टेस्ट करने के बाद आपको फाइनल चयन कर लिया जाता है
Important Links:
Direct Link To Apply | Click here |
Official Advertisement | Download Now |
Paper Notice | Click here |
Official website | Click here |
मुझे आशा हें की आज की इस लेख में मेरे तरफ से बताई गई जानकारी पसंद आई हो गी अगर आप को इस लेख से कुछ सिख मिला हें तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार तक जरुर भेजें और साथियों
हम सिर्फ सही और अपनी लिखी हुई जानकारी ही देते हैं। कोई भी भ्रामक या कॉपी की गई सामग्री हम इस्तेमाल नहीं करते। हमारी वेबसाइट Google की सभी नीतियों का पालन करती है और समय-समय पर जानकारी को अपडेट भी करती है।
Read More..
- Bihar Police Driver Vacancy 2025 Eligibility,बिहार पुलिस में 4361 पदों पर चालक सिपाही की शानदार भर्ती , जाने योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया?
- BPSC Lower Division Clerk Vacancy 2025: BPSC ने 26 पदों पर भर्ती शुर की हें , जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन की पूरी जानकरी
- BSEB सक्षमता परीक्षा,3 की परीक्षा Date Out: सक्षमता परीक्षा 3 का एग्जाम डेट हुआ जारी, एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना होगा जाने पूरी जानकारी?
- Bihar Diesel Anudan yojana Online 2025| डीज़ल अनुदान 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द करें सूचना जारी?
- Bihar Voter Ganna Online Form 2025: अब घर बैठे खुद से भरें अपना बिहार वोटर गणना फॉर्म, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया?
-
Bihar Police Driver Vacancy 2025 Eligibility,बिहार पुलिस में 4361 पदों पर चालक सिपाही की शानदार भर्ती , जाने योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया?
साथियों अगर आप भी इंटरमीडिएट (12th) कर लिए हैं और बिहार पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए […]
-
BPSC Lower Division Clerk Vacancy 2025: BPSC ने 26 पदों पर भर्ती शुर की हें , जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन की पूरी जानकरी
BPSC Lower Division Clerk Vacancy 2025:- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एक नई सरकारी नौकरी का अवसर दिया हें […]
-
BSEB सक्षमता परीक्षा,3 की परीक्षा Date Out: सक्षमता परीक्षा 3 का एग्जाम डेट हुआ जारी, एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना होगा जाने पूरी जानकारी?
BSEB सक्षमता परीक्षा,3 की परीक्षा Date Out: साथियों वैसे सभी उम्मीदवार व अभ्यर्थी जो कि, विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए […]

https://onlinebiharknowledge.com/Md Imdad is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Government Yojana, and providing job-related news. He is currently a Deled { Diploma in Elementary Education } Final Student. With 2 years of experience in writing and graphic design, Md Imdad focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers.In his free time, he enjoys traveling, reading, and Writing, The purpose of writing content is to keep providing job related updates to needy people